नमस्कार! हमारी शाखा आपके रावतसर शहर में ऊपर बताए पते पर मार्च 2018 से रावतसर में सेवाएं उपलब्ध करा रही हैं।
हम सभी के जीवन में अपने सपनों का घर खरीदना बड़ी उपलब्धि होती है और आवास आपको इस लक्ष्य को पाने में मदद करता है। आवास नौकरीपेशा और स्वरोजगार करने वाले लोगों को आकर्षक ब्याज दर पर होम लोन ऑफर करता हैं।
यदि आप रावतसर में एक अच्छी होम लोन कंपनी ढूंढ रहे हैं, जो आपको बेहतर सेवाओं और आसान प्रक्रिया से होम लोन उपलब्ध कराती है, तो आपको कहीं और जाने की ज़रूरत नहीं है। तो आप आवास रावतसर ब्रांच में आमंत्रित हैं जिसका पता है Ward No 21, Hanumangarh Road, Opp. Bank of Baroda,Rawatsar, Rajasthan-335524 आप चाहें तो हमें 1800-20-888-20 पर कॉल भी कर सकते हैं और हम आपकी लोन की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए आपसे संपर्क करेंगे।
आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड उचित ब्याज दरों पर नया घर बनाने के लिए होम लोन, पुराने घर के विस्तार, नवीनीकरण एवं रंग-रौग़न के लिए होम कंस्ट्रक्शन लोन, नए-पुराने बने बनाये घर व फ्लैट खरीदने के लिए होम परचेज लोन, अपने व अपने परिवार की जरूरतों जैसे पढाई , शादी , यात्रा और अन्य मेडिकल इमर्जेन्सी में लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, व्यापार के विस्तार के लिए एमएसएमई बिजनेस लोन, एवं आपके मौजूदा होम को आवास में ट्रांसफर करने के लिए होम लोन बैलेंस ट्रांसफर + टॉप-अप लोन ऑफर करता है।
आवास फायनेंसियर्स लोन सेगमेंट वर्तमान में बहुत लोगों के लिए एक पसंदीदा विकल्प है जो आपको हाउसिंग फाइनेंस की सभी ज़रूरतें पूरी करने में मदद करता है।
रावतसर में बेहतरीन होम लोन विकल्प :-
साथ ही हम ज़िले में रावतसर शहर और आस-पास की पंचायतों में भी होम लोन फाइनेंस करते हैं। आवास के पास ग्रामीण होम लोन (रुरल हाउसिंग) के लिए भी आकर्षक ऑफर हैं। आवास पिछले कुछ सालों से से ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में होम लोन उपलब्ध कराने में अग्रणीय रहा है, इनमें ऐसे स्थान भी है जहां अब तक मुलभुत सेवाएं भी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंची पाई है। हम रावतसर में होम लोन लेने वाले लोगों को उचित दाम पर और आसान रिपेमेंट प्लान के साथ लोन उपलब्ध करते हैं।
आवास में होम लोन के आवेदन की प्रक्रिया आसान है। आप हमारी रावतसर ब्रांच में जाकर भी लोन से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते है हमारे अधिकारी आपकी सहायता करने के लिए कृतज्ञ हैं। या आप हमारी वेबसाइट के माध्यम से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, आप घर बैठे ही अपने फोन से 56677 पर एसएमएस कर सकते हैं या हमें 1800 208 8820 पर कॉल सकते हैं।