केदारा कैपिटल एक बेहतरीन प्राइवेट इक्विटी फर्म है जो भारत में माइनॉरिटी इन्वेस्टमेंट के अवसर तलाश रही है और उन्हें संभालने में अपना योगदान देने के लिए आगे है।
केदारा अपने अंतरराष्ट्रीय पार्टनर क्लेटन, डुबिलियर एंड राइस, जोकि एक अग्रणी ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म है जिसका इन्वेस्टमेंट मॉडल ऑपरेशनल कुशलता और फाइनेंशियल स्किल का मिश्रण है, के अनुभव के साथ एक मज़बूत नेटवर्क, बहुत अनुभवी लोकल इन्वेस्टमेंट एडवाइज़री और ऑपरेटिंग टीम बनकर काम करती है।
केदारा इंटरप्रेन्योर, मैनेजमेंट टीमों और फैमिली ओनरशिप वाले बिज़नस के साथ पार्टनरशिप करता है और ऐसे व्यवसायों में वैल्यू और कम्पटीटिवनेस बढ़ाने के लिए गहरी रणनीतिक और ऑपरेशनल कुशलता, कंसल्टेटिव एप्रोच और ग्लोबल कनेक्टिविटी प्रदान करता है।
पार्टनर्स ग्रुप दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट मार्केट्स इन्वेस्टमेंट मैनेजरों में से एक है।
पार्टनर्स ग्रुप एक ग्लोबल प्राइवेट मार्केट्स इन्वेस्टमेंट फर्म है जो प्राइवेट इक्विटी, प्राइवेट रियल एस्टेट, प्राइवेट इंफ्रास्ट्रक्चर और प्राइवेट डैट मैनेजमेंट के तहत 74 बिलियन अमरीकी डॉलर से अधिक के इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम के साथ दुनिया भर में 1,000 से भी ज़्यादा इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स तक सेवाएं पहुंचाता है। यह फर्म इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स के अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों के लिए उनकी ज़रूरतों के हिसाब से बनाए पोर्टफोलियो को मैनेज करती है।
पार्टनर्स ग्रुप का मुख्यालय ज़ुग, स्विटज़रलैंड में है और इसके ऑफिस सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन, न्यूयॉर्क, डेनवर, साओ पाउलो, लंदन, ग्वेर्नसे, पेरिस, लक्ज़मबर्ग, मिलान, म्यूनिख, दुबई, मुंबई, सिंगापुर, शंघाई, सियोल, टोक्यो, मनीला और सिडनी में हैं। इस फर्म में 1,000 से भी ज़्यादा लोग काम करते हैं और यह SIX स्विस एक्सचेंज (सिंबल: PGHN) में लिस्टेड है, जिसकी बड़ी ओनरशिप इसके पार्टनरों और कर्मचारियों के पास है।