यदि आप अथानी में रहते हैं और आप अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए MSME बिज़नस लोन लेना चाहते हैं? तो आप सही वेबसाइट पर आये हैं। आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड की अथानी ऑफिस ने मार्च 2015 में MSME लोन की सेवाओं का शुभारम्भ किया था और अथानी स्थित हज़ारों
छोटे और बड़े उद्यमियों (एमएसएमई यूनिट्स) ने हमारे आसान लोन प्रक्रिया और फास्ट डिस्बर्सल सिस्टम का लाभ लिया है।
आपके पास अथानी में कोई बिज़नस यूनिट हो, आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड आपकी MSME बिज़नस लोन की ज़रूरतें को पूरी करने के लिए कृतज्ञ हैं।
हमारा अथानी ऑफिस आरएस नंबर 1225/बी नंबर 10, पहली मंजिल, हल्लियांनु गोकक रोड, टीपू सुल्तान सर्कल के पास, गौदारा मेडिकल स्टोर के ऊपर, अथानी, कर्नाटक 591304 पर स्थित है, MSME बिज़नस लोन के बारे में ज़्यादा जानने के लिए आप आवास की अथानी स्थित कार्यालय में जाकर या फिर हमें 1800-20-888-20 पर कॉल कर सकते हैं।
उचित ब्याज दर और अपनी मासिक किश्तों की जानकारी आवास होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के माध्यम से प्राप्त करें
अथानी में एमएसएमई ऋण लेने के लिए ज़रूरी डॉक्यूमेंट
आईडी प्रूफ |
ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट |
एड्रेस प्रूफ |
ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, बिजली बिल |
बैंक स्टेटमेंट |
पिछले 2 महीनों का बैंक स्टेटमेंट |
आय स्टेटमेंट |
बैंक पासबुक, पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न, पिछले 2 महीनों की पेस्लिप, एम्प्लॉयर से सर्टिफाइड लैटर, फॉर्म 16 |
ओनरशिप प्रूफ ऑफ़ बिज़नस |
ऑफिस प्रॉपर्टी के कागज़ात, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी सर्टिफिकेट |
आवास के अथानी स्थित कार्यालय के प्रतिनिधि आपको बिज़नस लोन की ब्याज दरों जैसे जानकारी के साथ आपके संपर्क में रहेगा, वही आपके सवालों जैसे अथानी में MSME बिज़नस लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम टर्नओवर कितना होना चाहिए, लोन मिलने में कितना समय लगेगा,
आरएस नंबर 1225/बी नंबर 10, पहली मंजिल, हल्लियांनु गोकक रोड, टीपू सुल्तान सर्कल के पास, गौदारा मेडिकल स्टोर के ऊपर, अथानी, कर्नाटक 591304 में एमएसएमई लोन पाने के लिए डाक्यूमेंट्स लिस्ट या आपके किसी और सवाल के जवाब पाने में आपकी मदद करेगा।`
होम लोन की पात्रता जाँच करने के लिए आवास का होम लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर का उपयोग करें
आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड उचित ब्याज दरों पर नया घर बनाने के लिए होम लोन, पुराने घर के विस्तार, नवीनीकरण एवं रंग-रौग़न के लिए होम कंस्ट्रक्शन लोन, नए-पुराने बने बनाये घर व फ्लैट खरीदने के लिए होम परचेज लोन, अपने व अपने परिवार की जरूरतों जैसे पढाई , शादी
, यात्रा और अन्य मेडिकल इमर्जेन्सी में लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, व्यापार के विस्तार के लिए एमएसएमई बिजनेस लोन, एवं आपके मौजूदा होम को आवास में ट्रांसफर करने के लिए होम लोन बैलेंस ट्रांसफर + टॉप-अप लोन ऑफर करता है।