misscall Give Missed Call for Home Loan +91 8303001234
Special Offers
×
notifications

Check Credit Score for FREE

Get your Credit Score for Free.

Click to Check Now
notifications

Home Loan

Loan for your dream home is just a click away!

APPLY NOW
notifications

MSME Business Loan

Take your business to greater heights with customised MSME Loans

APPLY NOW
notifications

Loan Against Property

Use your property to fulfil your financial needs.

Apply Now
notifications

Construction Loan

Build your home the way you want.

APPLY NOW

नियम व शर्तें

  • साथी रेफरल योजना एक कस्टमर रेफरल स्कीम है, जो कि आवास फाइनेंसियर्स लिमिटेड के सभी मौजूदा और संभावित लोन ग्राहकों (रेफरर द्वारा नये ग्राहक) के लिए आवास के सभी लोन उत्पादों (टॉप-अप लोन को छोड़कर) पर लागू है।
  • इस रेफरल प्रोग्राम के तहत, आवास के ग्राहक किसी भी व्यक्ति को आवास के सभी लोन उत्पाद (टॉप-अप लोन को छोड़कर) लेने के लिए रेफर कर सकते हैं।
  • रेफर किये गये ग्राहक द्वारा यदि पूर्व में अन्य किसी माध्यम से आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड से सम्पर्क किया गया है तो ऐसे ग्राहक को इस स्कीम के तहत ‘रेफर्ड कस्टमर ‘ नही माना जायेगा।
  • इस रेफरल योजना के तहत एक ग्राहक द्वारा भेजे गए ग्राहकों की संख्या की कोई सीमा नहीं है।
  • केवल वे रेफरर रिवॉर्ड के लिए पात्र होंगे जो सीधे “आवास” से लोन के लिए आवेदन करते हैं, किसी अन्य सोर्सिंग चैनल के माध्यम से नहीं।
  • यह कार्यक्रम रेफर करने वाले के परिवार के सदस्यों के लिए लागू नहीं है।
  • मौजूदा ग्राहक /रेफरर द्वारा इस स्कीम में भाग लिये जाने का अर्थ रेफरर द्वारा इस स्कीम की सभी नियम एवं शर्तों की स्वीकृति माना जायेगा।
  • रेफ़रल बनाने के लिए, ग्राहक को आवास लोन ऐप या वेबसाइट के पेज https://www.aavas.in/saathi पर जाकर लॉगिन करना होगा।
  • नियम और शर्तों के अनुसार प्रति रेफरल के आधार पर रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाएंगे।
  • रेफरर जिनके लोन डिफ़ॉल्ट में हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • संपत्ति से संबंधित सभी आवेदकों को एक संदर्भ के रूप में माना जाएगा और सभी रिवॉर्ड “आवास” के पूर्ण विवेकाधिकार पर होंगे।
  • इस प्रोग्राम के तहत वे रेफरर रिवार्ड्स के लिए अयोग्य माने जायेंगे, यदि उनके द्वारा प्रदान की गई जानकारी गलत, अधूरी या अमान्य है ।
  • रेफरर के विवरणों को साझा करने के संबंध में या अन्य कोई विवाद उत्पन्न होने की स्थिति में पूरी तरह से रेफरर ही जिम्मेदार होंगे।
  • यह रेफरल योजना भारत में लागू कानूनों के अधीन है और सरकार, कानून, विनियमन और/या आदेश द्वारा इसे गैर-अनुमति घोषित किए जाने पर इसे बंद किया जा सकता है। इसके अलावा, यदि कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जहां इस रेफरल योजना को चलाना किसी भी क्षेत्राधिकार में प्रतिबंधित और/या निषिद्ध है, तो रेफरल योजना को इसकी स्थापना के बाद से लागू नहीं माना जाएगा और भारत के अन्य हिस्सों में कार्यक्रम को प्रभावित नहीं करेगा। इस तरह के किसी भी प्रतिबंध के कारण आवास के खिलाफ कोई दावा नहीं होगा।
  • “आवास” बिना कोई कारण बताए, और बगैर किसी मुआवजे के किसी भी समय अपने पूर्ण विवेक पर बिना किसी पूर्व सूचना/नोटिस दिये बिना रेफरल योजना पर लागू होने वाले सभी या किसी भी नियम और शर्तों को आंशिक या पूर्ण रूप बदलने, वापस लेने, रद्द करने, संशोधित करने या अमान्य करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। इसके अलावा, आवास अनियमितता, विसंगति या विवाद की स्थिति में किसी भी दावे को अस्वीकार करने के लिए स्वतंत्र होगा, और ऐसी स्थिति में आवास का निर्णय अंतिम होगा। इस संबंध में आवास फायनेंसियर्र्स लिमिटेड का निर्णय इस स्कीम की शर्तों के संबंध में अंतिम व मान्य होगा। किसी भी नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड उत्तरदायी नही होगा।
  • आवास, या सहयोगी, उनके संबंधित निदेशक, अधिकारी, कर्मचारी, एजेंट, विक्रेता, किसी भी कार्रवाई, दावों, मांगों, हानियों, नुकसानों, लागतों, शुल्कों और खर्चों के लिए जिम्मेदार और/या उत्तरदायी नहीं होंगे, जो एक ग्राहक और/या संभावित ग्राहक इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक द्वारा स्वैच्छिक रूप से प्रदान किए गए संभावित ग्राहक के किसी भी विवरण के माध्यम से और/या उसके कारण पीड़ित, निरंतर या खर्च करने, या पीड़ित होने, बनाए रखने या खर्च करने का दावा करता है।
  • यह रेफरल योजना समय-समय पर लागू होने वाले सभी लागू करों/उपकरों/उगाहियों को वहन करने के लिए उत्तरदायी होगी।
  • रिवार्ड पॉइंट्स ग्राहक द्वारा प्रदान की गई जानकारी की पूर्णता और प्रामाणिकता के अधीन हैं।
  • इस स्कीम के तहत रेफर किये गये नये ग्राहक के लोन की स्वीकृति/अस्वीकृति, अनुमोदन, लोन राशि को घटाना/बढ़ाना/सीमित करने का पूर्ण अधिकार आवास फाईनेसर्स लिमिटेड को रहेगा। यह पूरी तरह से आवास के पूर्ण विवेक पर निर्भर करता है। रेफर्ड कस्टमर को लोन देने का एकाधिकार आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड का ही होगा।
  • ग्राहक तभी रिवार्ड पॉइंट्स के लिए योग्य होगा जब संभावित ग्राहक ने आवास के साथ पात्र लोन उत्पाद का लाभ उठाया है, यानी आवास द्वारा लोन का वितरण किया गया है और चेक/डीडी/अन्य माध्यम से संभावित ग्राहक को लोन राशि सौंपी गई है।
  • ग्राहक यह स्वीकार करता है कि उसने इस रेफरल योजना के तहत आवास के साथ संभावित ग्राहक के संपर्क विवरण को संदर्भित करने और साझा करने के लिए सहमति प्राप्त की थी।
  • ग्राहक समझता है और सहमत है कि आवास इस रेफरल योजना के तहत संभावित ग्राहक से संपर्क करेगा और यह किसी भी डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) रजिस्ट्री या राष्ट्रीय ग्राहक वरीयता रजिस्टर (एनसीपीआर) को खत्म कर देगा जिसके लिए संभावित ग्राहक ने पंजीकरण कराया होगा।
  • इस स्कीम के तहत मौजूदा ग्राहक/रेफरर की ईनाम राशि का भुगतान डिस्बर्स किये गये नये ग्राहक के लोन राशि के चैक/डीडी/अन्य डीजिटल माध्यम के जरिये भुगतान होने के बाद किया जायेगा|
  • इस स्कीम के तहत आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड द्वारा रेफरर को दिये गये कमीशन/पारितोषिक सीधे रेफरर के आवास फायनेंसियर्र्स लिमिटेड में चल रहे लोन अकाउंट में पंजीकृत रीपेमेंट बैंक अकाउंट ( वह बैंक अकाउंट जिससे आवास में चल रहे लोन की किश्त जाती है ) में ट्रांसफर किये जायेंगे तथा यह भुगतान जीएसटी सहित/टीडीएस अथवा भारत सरकार के अन्य कर प्रावधानों के शर्तोनुसार होगा तथा इस स्कीम से मौजूदा ग्राहक/रेफरर द्वारा अर्जित पारितोषिक पर भारतीय कानून के अन्तर्गत लगने वाले आयकर अथवा अन्य किसी भी प्रकार के कर का भुगतान केवल और केवल मौजूदा ग्राहक/रेफरर द्वारा किया जायेगा।
  • आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड को अपनी वेबसाईट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इस स्कीम के प्रचार/पोस्ट कवरेज के लिए रेफर्ड कस्टमर/मौजूदा ग्राहक/रेफरर के नाम, फोटो और रेफरल स्कीम प्रविशिष्टियों का उपयोग करने का अधिकार होगा|
  • इस स्कीम में भाग लेकर आप इस रेफरल स्कीम से संबंधित सभी अपडेटस (एसएमएस, ई-मेल, वाट्स एप, वेबसाईट/एप पुश नोटिफिकेशन आदि) प्राप्त करने के लिए अपनी सहमति देते है जिससे हम आपको आवास फायनेंसियर्स लिमिटेड के नये प्रोड्क्टस सुविधाएं, सेवाएं, सर्वे एवं प्रचार घोषणाओं से संबंधित अपडेटस भेज सकते है।
  • आवास बिना कोई कारण बताए या बिना किसी पूर्व सूचना के इस रेफरल योजना पर लागू होने वाले सभी या किसी भी नियम और शर्तों को संशोधित/बदलने का अधिकार सुरक्षित रखता है।
  • इसमें निहित कुछ भी होने के बावजूद, आवास किसी भी समय अपने पूर्ण विवेक पर बिना किसी पूर्व सूचना के इस रेफरल योजना को बदलने, वापस लेने, रद्द करने या अमान्य करने का अधिकार सुरक्षित रखता है, बिना कोई कारण बताए, और बिना किसी मुआवजे के।

रिवार्ड पॉइंट्स के लिए नियम और शर्तें

  • इस रेफरल योजना के तहत, आवास द्वारा उपरोक्त वर्णित संभावित ग्राहक को लोन के सफल वितरण पर, ग्राहक पुरस्कार के लिए पात्र होगा (नीचे उल्लिखित स्लैब के आधार पर)
    कुल लोन राशि कुल रिवार्ड
    7.50 लाख तक 1000
    7.51 लाख से 15 लाख 2500
    15.01 लाख से 25 लाख 5000
    25.01 लाख से ऊपर 7500
  • निर्माणाधीन लोन के सफल संवितरण के मामले में, पुरस्कार की गणना के लिए पूरी लोन राशि पर विचार किया जाएगा और संभावित ग्राहक को लोन की पहली किश्त के वितरण के बाद पुरस्कार जमा किया जाएगा। अन्य सभी लोन के लिए, आवास वास्तविक संवितरण की राशि के आधार पर पुरस्कार की गणना करेगा।
  • यदि कोई भी कर लागू हो, तो ग्राहक द्वारा वहन किए जाने वाले रिवार्ड पॉइंट्स के कारण या प्राप्त होने पर प्रभाव पड़ता है।
  • यदि यह पाया जाता है कि ग्राहक ने इस रेफरल योजना के इन नियमों और शर्तों में से किसी का भी उल्लंघन किया है और/या सफल संवितरण उत्पन्न करने के लिए लागू कानूनों और विनियमों के तहत किसी भी अवैध या गलत कार्यों में लिप्त है, तो आवास ऐसे ग्राहक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र होगा।
  • रिवार्ड पॉइंट्स प्रकृति में अहस्तांतरणीय हैं।
  • रिवॉर्ड पॉइंट्स को किसी अन्य ऑफ़र के साथ एक्सचेंज/क्लब नहीं किया जा सकता है और ना ही नकद राशि में प्राप्त किया है सकता है।
  • 1 रिवार्ड पॉइंट का मूल्य INR 1 के बराबर है। रिवार्ड पॉइंट्स को रिवार्ड पॉइंट्स के बराबर Amazon वाउचर के माध्यम से रिडीम किया जा सकता है।
  • इस रेफरल योजना के संबंध में उत्पन्न होने वाला कोई भी विवाद केवल जयपुर क्षेत्राधिकार के अधीन है।
  • योजना के नियम और शर्तें अंग्रेजी और हिंदी भाषा में तैयार की गई हैं। किसी भी विवाद की स्थिति में अंग्रेजी भाषा की शर्तें मान्य होंगी